बुधवार, 23 नवंबर 2022

श्री राम चरित्र मानस - बाल काण्ड

 गारी मधुर सुर देहिं सुन्दरि, व्यंग बचन सुनावहीं !

भोजन करहिं सुर अति विलम्भ, बिनोद सुनि सचु पावहीं !

जेवँत जो बढ़ेउ आनन्द सो, मुख कोटिहू न परइ कहो !

अँचवाई दीन्हे पान गवने, बास जहँ जाको रह्यो !!

सुंदरियाँ मीठे स्वर से गालियां देती हैं और व्यंग पूर्ण वचन सुनाती हैं ! देवता हसी और दिल्लगी सुनकर प्रसन्न हो रहे हैं और धीरे धीरे भोजन करते हैं ! देवताओं के उस आनन्द को करोड़ों मुख से भी नहीं कहा जा सकता ! 

सभी को हाथ मुँह धुलवा कर पान दिया गया ! उसके बाद सब बाराती अपने ठहरने के स्थान पर चले गए !

कोई टिप्पणी नहीं: