तब जनमेउ षट बदन कुमारा, तारक असुर समर जेहि मारा !
आगम निगम प्रसिद्ध पुराना, षट-मुख जनम सकल जग जाना !!
तब छः मुखवाले स्वामी कार्तिक शिव जी और माँ पार्वती के पुत्र का जन्म हुआ, जिन्होंने संग्राम में तारकासुर को मारा ! षडानन का जन्म वेद, शास्त्र और पुराणों में विख्यात है और सम्पूर्ण संसार जानता है !
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें