बुधवार, 12 अप्रैल 2023

श्री राम चरित्र मानस - बाल काण्ड

 दो : - जटा मुकुट सुरसरित सिर, लोचन नलिन बिसाल !

नीलकंठ लावन्यनिधि, सोह बाल-बिधु भाल !!

शिव जी के सिर पर जटाओं का मुकुट है, उस पर  गंगा जी विराजमान हैं, उनके कमल के समान विशाल नेत्र हैं, 

गला नीले रंग का है और मस्तक पर चन्द्रमा शोभायमान हैं !

कोई टिप्पणी नहीं: