सोमवार, 17 जुलाई 2023

श्री राम चरित्र मानस - बाल काण्ड

 चौ :- तदपि असंका कीन्हिहु सोई, कह सुनत सबकर हित होई !

जिन्ह हरिकथा सुनी नहिं काना, स्रवण-रन्ध्र अहि भवन समाना !!


शिव जी पार्वती से बोले यदि तुमने सन्देह भी किया है तो भी राम कथा सुनने और कहने में सबकी भलाई है ! परन्तु जिन्होंने प्रभु राम की कथा कभी कान से सुनी ही नहीँ उन अभागों के कान के छेद तो सांप के बिल की तरह हैं !

कोई टिप्पणी नहीं: