रविवार, 18 दिसंबर 2022

श्री राम चरित्र मानस - बाल काण्ड


 दाइज दियो बहु भाँति पुनि कर, जोरि हिम-भूधर कहो !

का देउँ पूरनकाम संकर, चरन-पंकज गहि रह्यो !!

सिव कृपासागर ससुर कर सन्तोष सब भाँतिहि कियो !

पुनि गहे पद-पाथोज मैना, प्रेम परिपूरन हियो !!

बहुत प्रकार का दहेज़ देकर फिर हिमवान ने हाथ जोड़कर कहा हे शंकर जी ! आप पूर्णकाम हैं, मैं आपको क्या दे सकता हूँ! यह कह कर उन्होंने शिव जी के चरन कमलों को पकड़ लिया ! कृपासागर शिव जी ने सभी प्रकार से ससुर को सन्तुष्ट किया और ससुर और सास को प्रेमपूर्वक हृदय से लगाया !





कोई टिप्पणी नहीं: